चार धाम यात्रा के लिए सारंगी से तीर्थ यात्रियों के दल को अप्रैल माह में नगर के लोगों ने बड़ी धूमधाम के साथ विदाई दी थी,करीब 65 दिनों के बाद चार धाम केदारनाथ , बद्री विशाल , गंगोत्री,यमुनोत्री,हरिद्वार,ऋषिकेश के साथ 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों के दर्शन कर सभी खुशी खुशी आज नगर पहुंचने पर नगर के लोगों द्वारा सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया ।
तीर्थयात्री दल ने बस स्टैंड पर माताजी जी के दर्शन कर नगर भ्रमण के लिए निकले बस स्टैंड पर यात्री दल के स्वागत के लिए नगर के सभी समाज वर्ग के लोग सुबह से ही इकट्ठे हो गए थे यात्रियों का बैंड बाजे के साथ पूरे नगर में जगह जगह पुष्प माला पहनाकर ओर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया बैंड पर भजनों की धुन पर महिलाएं पुरुष बच्चे नृत्य करते हुए चल रहे थे यात्रियों का दल पाटीदार समाज धर्मशाला पर पहुंचा वहां पर नगर के वरिष्ठ जनों ने सभी यात्रियों का स्वागत किया लकड़ी पूजन के बाद नगर भोज का आयोजन हुआ नगर भोज में सभी समाज वर्ग के लोगों ने भाग लेकर तीर्थयात्रियों को शुभ यात्रा के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी
@सुरेश परिहार