भाजपा को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए जरूरी है की ज्यादा से ज्यादा भाजपा समर्पित उम्मीदवारो का जीतना । भाजपा हर हाल में इस बार भाजपा का ज़िला जनपद पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए चुनाव प्रचार में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। इसी के चलते जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाले 14 वार्डो के लिए हर एक वार्ड के लिए दो दो चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। जिला पंचायत के वार्ड नंबर 1 के लिए अजजा प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाभर सुरेश चौहान को प्रभारी बनाया गया है । वार्ड नंबर 2 के लिए शैलेश दुबे व महेंद्र ठाकुर । वार्ड नंबर 3 के लिए विजय चौहान व सोमसिंह सोलंकी । वार्ड नंबर 4 के लिए ओम शर्मा व प्रवीण सुराणा । वार्ड नंबर 5 के लिए शांतिलाल बिलवाल व भानु भूरिया वार्ड नंबर 6 के लिए मनोहर सेठिया व कांतिलाल प्रजापत । वार्ड नंबर 7 के लिए रादु डामोर व दयाल भाभर । वार्ड नंबर आठ के लिए गणराज आचार्य व अनिल भंसाली । वार्ड नंबर 9 के लिए विश्वास सोनी व राजेंद्र भगत वार्ड । नंबर 10 के लिए श्यामा तहेड व राजमल पडिहार । वार्ड नंबर 11 के लिए संजय भाभर व मुकेश मेहता । वार्ड नंबर 12 के लिए महावीर भंडारी व जितेंद्र राठौड़ वार्ड नंबर 13 के लिए गुमान सिंह डामोर व सोनू मांडोत वार्ड नंबर 14 के लिए निर्मला भूरिया व हेमेंद्र भट्ट को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
@शाहिद जैनब