जून माह की तपिश और उमस भरी गर्मी से बिलबिला रहे लोगों को तब राहत मिली जब शनिवार को दोपहर बाद आधे से आसमान में बादल दिखाई देने लगे जिससे मौसम सुहाना लग रहा था उम्मीद की जा रही थी कि बारिश हो जाएगी और हुआ भी वही रात करीब 9 बजे के बाद थांदला क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरु हो गई । बारिश शुरु में तो रिमझिम दिखाई दी लेकिन थोड़ी देर बाद जमकर बारिश हुई। तपती गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत ज़रूर मिली है । कई लोग रात में घरों की छतों पर या सड़क पर भीग कर बारिश का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। हवा के साथ हुई बारिश की वजह से लाइट का आना जाना चलता रहा । मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि थांदला क्षेत्र में 11.2 मि.मी. वर्षा हुई है । मौसम की पहली बारिश के बाद रोड किनारे कई जगह पर गड्ढों में पानी भरा हुआ दिखाई दिया ।
मानसून के दस्तक देने से किसानों के चेहरे खिल उठे
पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से आम जनता पूरी तरह से बेहाल थी। शनिवार की शाम से ही बादल उमड़-घुमड़ रहे थे। रात में बारिश जमकर हुई जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। किसान बाजार से अब खेतों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं । किसान खरीफ की फसल लेने की तैयारी में जुटता हुआ दिखाई दे रहा है । अधिकतर क्षेत्र में खरीफ की फसल में कपास, चावल, मक्का,मूंगफली की खेती की जाती है। खरीफ की फसल की जून-जुलाई में बोवनी की जाती है और अक्टूबर में कटाई की जाती है। लेकिन फिलहाल खरीफ की फ़सल की बोवनी के लिए पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है। बोवनी के लिए अभी थोड़ी और बारिश की जरूरत है । मानसून की पहली बारिश से किसान बोवनी से पहले की तैयारी में व्यस्त दिखाई दिया ।
@शाहिद जैनब