युवा नेता विजय निनाना ने गांव में रचा इतिहास निर्विरोध सरपंच चुनाव में दर्ज की जीत गांव का विकास करना पहली प्राथमिकता – युवा सरपंच विजय निनामा

3821

कल्याणपूरा – बिसौली

मन मे चुनाव लड़ने की ललक हो ओर जनता की सेवा भाव करने का मन हो तो जनता भी ऐसे नेता का साथ जरूर देती है ऐसा ही हुआ है झाबुआ विधानसभा के गांव बिसौली पँचायत में यहां पर गांव के युवा विजय निनामा ने सरपंच पद ले लिए नामांकन दाखिल किया था उनके सामने भी कई प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने हेतु आवेदन जमा किया था पर युवा नेता सरपंच प्रत्याशी विजय निनामा ने गाँव की जनता के साथ वरिष्ठजनों ओर सामने फार्म भरने वाले प्रत्याशियों से तालमेल जमाया जिनके बीच कई दिनों तक बात हुई जिसके बाद सभी ने एक स्वर में विजय निनामा के पक्ष में अपना नामांकन फार्म वापिस ले लिया और विजय मकना निनामा बिसौली पँचायत के निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए …जिसके बाद विजय निनामा का गांव में जोरदार स्वागत सत्कार के साथ जुलूस निकाला गया साथ ही विजय निनामा में बताया कि गांव का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है में गांव की जनता का सेवक हु ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here