प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ द्वारा 11 जून शनिवार को भोपाल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के रूप मनाया गया, जिसमें भोपाल संभाग की प्रबुद्ध महिलाओं जैसे डॉक्टर,इंजीनियर, व्यापारिक, समाजिक महिलाओं की संगोष्टी का कार्यक्रम प्रकोष्ठ की प्रदेश सह संयोजक श्रीमती अदिती शर्मा द्वारा रखा गया, मुख्य वक्ता विधायक श्रीमती कृष्णा गौर जी ने बताया पिछ्ले 8 वर्षों में भारत देश विश्व पटल पर अग्रणी बना, एलपीजी का सिलेंडर, जनधन खाता, टॉयलेट अनेको सुबिधा मोदी जी ने उप्लब्ध करवाई, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा जी ने बताया बच्ची के जन्म पर लड्ली लक्मी योजना, स्कूल,आआईटी,आईआईएम कॉलेज की फीस, तीर्थ दर्शन योजना, एयर स्ट्राइक, धारा 370 हटाना ऐसी काई योजनाए प्रदेश केंद्र सरकार ने दी, प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी जी ने बताया देश आधुनिकता की और अग्रसर है, बच्चा जच्चा सभी वर्ग के लोगो को सिधे लाभ मिला है, कार्यक्रम मे जे.एल. गुप्ता सह-संयोजक, सक्षम अग्रवाल प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी एवं भोपाल संभाग की अनेको महिलाएं उपस्तिथ थी।