आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आलीराजपुर जिले में सरपंच पद के लिए कई लोगो ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए है। इसी को लेकर आलीराजपुर जिले के जनपद पंचायत आलीराजपुर के ग्राम पंचायत रोडधा से निरंजन सिंह पटेल ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पटेल द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद पटेल के समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ उठी है।
कौन है निरंजन सिंह पटेल
आपको बताते चलें कि निरंजन सिंह पटेल कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह पटेल के पुत्र है। जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आलीराजपुर जिला मुख्यालय स्थित डॉन बॉस्को एकेडमी से हासिल कर उच्च शिक्षा हेतु इन्दौर गए। जहा पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद नई दिल्ली की एक मल्टी नेशनल कंपनी में ही नौकरी की। लेकिन कोविड 19 के कारण लगे लॉक डाउन से निरंजन सिंह पटेल अपने गृह ग्राम रोडधा आ गए। ग्राम में आने के बाद पटेल ने सामाजिक कार्य करने की ठानी। जिसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत रोडधा की अन्य समस्याओं को आलीराजपुर जिला कलेक्टर, आलीराजपुर एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र व्यवहार के माध्यम से अवगत कराया गया। वही ग्राम के युवा वर्ग में निरंजन सिंह पटेल द्वारा आए दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।