बड़ी खट्टाली जनपद पंचायत जोबट के कुल 12 वार्डों में 56 उम्मीदवार अपने भाग्य का फैसला अजमा रहे हैं। सर्वाधिक उम्मीदवार वार्ड क्रमांक 7 में सात उम्मीदवार मैदान में हैं।जबकि सबसे कम उम्मीदवार वार्ड क्रमांक 9 में जो कि सामान्य वर्ग की सीट है। इस सीट पर मात्र 2 उम्मीदवार अपने भाग्य का फैसला अजमा रहे हैं। इस वार्ड में बड़ी खट्टाली से श्रीमती विनीता मेहता एवं ग्राम चमार वेगड़ा की श्रीमती कुंवर बाई कनेश मैं टक्कर है।
जबकि अन्य वार्डों में चार से पांच उम्मीदवार मैदान में है
जोबट विकासखंड की ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में सरपंच पद हेतु चार उम्मीदवार अपने भाग्य का फैसला अजमा रहे हैं, सरपंच पद हेतु भारतसिंह डुडवे, भावसिंह डुडवे, चेनसिंह डावर, एवं श्रीमती सुमित्रा डुडवे,मैदान में है। सरपंच में अच्छी खासी टक्कर दिखाई दे रही है, ग्राम पंचायत खट्टाली में कुल 20 वार्ड है जिसमें से 8 वार्ड सामान्य वर्ग हेतु आरक्षित है 1 वार्ड आ,जा वर्ग हेतु आरक्षित है, जबकि 11 वार्ड अ,ज,जा वर्ग हेतु आरक्षित है। ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में कुल 20 वार्डों में से 14 वार्ड निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किए गए है। जिसमें सामान्य वर्ग में से रमेश मेहता, मदन लड्ढा, विजय मालवी, निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किए गए है। जबकि 6 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं 6 वार्डों में 2-2 उम्मीदवार आमने सामने हैं। जबकि वार्ड नंबर 10:से जनपद अध्यक्ष शकुंतला डुडवे अपना भाग्य आजमा रही है इस वार्ड में कुल 6 उम्मीदवार है।