परिवेश पटेल
ग्राम बनी में भरत लाल पाटीदार रात्रि में खाना खाने के बाद अपने घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर खेत पर बने खलियान में सोने चले गए थे, क्योंकि खलियान में जो मकान है वहां पर उनके मवेशी बंदे रहते हैं, उनकी रात्रि में देखरेख करने के लिए वहीं पर सोने जाते है। उनकी जो धर्मपत्नी है वह रायपुरिया मे अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। जब सुबह भरत पाटीदार अपने घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे पर ताला टुटा हुआ और दरवाजा खुला हुआ था। जैसे ही उन्होंने देखा तो उनके होश उड़ गए जब वह घर अंदर पहुंचे तो सभी सामान बिखरा पड़ा था। घर के अंदर रखें 65000 नकदी व चांदी के कड़े, चांदी के पायल, चांदी का कंदोरा अन्य रकम भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। घर मालिक के अनुसार चांदी की रकम करीब 2 किलो के आसपास बताई जा रही है। वही सोने के टॉपस लगभग डेढ़ लाख के करीब चोरी होना बताया जा रहा है। पीड़ित ने थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।