मिट्टी धंसने से दो बालिका दबी,एक की मोके पर मौत एक गंभीर घर की लिपाई के लिए गारा खोदने गई थी बालिकाएं

595

मिट्टी धंसने से दो बालिका दबी,एक की मोके पर मौत एक गंभीर

घर की लिपाई के लिए गारा खोदने गई थी बालिकाएं

वौइस् ऑफ झाबुआ खावसा

खावसा-मिट्टी धंसने से एक बालिका की मौत एक बालिका को इलाज के लिए पेटलावद रेफर किया गया है। ग्राम रन्नी की रहने वाली दो बालिका है सुनीता पिता धूलजी कटारा उम्र 13 वर्ष व कविता पिता पेमा कटारा उम्र 14 वर्ष ढोलखर तालाब में घर की लिपाई करने के लिए गारा खोदने गई थी । लेकिन गारा खोदने के लिए गड्ढे गौरव होते समय मिट्टी अचानक धंस गई । जिसे सुनीता की मौत हो गई। वही कविता को पेटलावद उपचार के लिए रेफर किया गया है। वॉइस ऑफ झाबुआ को पुलिस चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बालिकाएं तालाब पर गारा खोदने के लिए गई थी काफी देर हो जाने के बाद परिजनों ने उन्हें देखने के लिए तालाब पर गए तब घटना की जानकारी परिजनों को मिली फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here