थांदला तहसील में 311 सरपंच के उम्मीदवार चुनाव मैदान में,325 पंच निर्विरोध चुने गए

781

 

 

नाम वापसी के आखिरी दिन थांदला जनपद के अंतर्गत आने वाली 67 पंचायतों के सरपंच पद की उम्मीदवारी के लिए 425 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे । 67 पंचायतों के 1037 पंच पद की दावेदारी के लिए 1977 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। थांदला जनपद पंचायत के 19 वार्डो के सदस्य पद हेतु 117 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 06 जून तक थी । जिसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) 07 जून, मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी गई थी। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून, शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित की गई थी । 10 जून को कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन नाम वापस ले लिए । नामांकन वापस लेने के की आखिरी तारीख के बाद उम्मीदवारों की स्थिति और स्पष्ट हो गई है। 67 पंचायतों के लिए 425 उम्मीदवारों में से एक नामांकन खारिज हो गया था तथा 113 नाम वापस लिए गए हैं । जिससे अब चुनावी मैदान में 311 उम्मीदवार है । तो वही 1037 पंच पद की उम्मीदवारी के लिए 1977 नामांकन में से 325 पंच निर्विरोध चुन लिए गए तो 711 नाम वापस ले लिए गए एक पद रिक्त रहा जिसके बाद अब 1610 पंच के उम्मीदवार रह गए हैं। जनपद पंचायत पद हेतु भरे गए 117 नामांकन में से शुक्रवार को 19 लोगों ने नाम वापस ले लिए हैं जिससे अब पंचायत 19 पंचायत वार्ड में 98 उम्मीदवार चुनावी मैदान में दिखाई देंगे । नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे । चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाने के बाद उम्मीदवार अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे ।

@शाहिद जैनब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here