विजय कनेश
मामला है सौरवा थाना क्षेत्र के कुकावाट का जहा अपने ही मकान कि छत पर सो रहे सरपंच प्रत्यासी के पति की बदमाशों ने धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी। मृतक का नाम राधू पिता जोगड़ा उम्र 38 निवासी कुकावाट हैं। आपसी रंजिश या सत्ता की लालच आखिर क्या है मामला ।सौरव थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई ने बताया कि उक्त घटना ग्राम कुकावाट की है। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है । अज्ञात बदमाशो ने धारदार हथियारों से वार कर हत्या की है। अज्ञात व्यक्ति पर प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस जांच में जुटी है।