जिले में हो रहे सरपंच पंच और जनपद पंचायत,जिला पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने भी चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया है,त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने कहा की आम आदमी पार्टी किसी राजनेतिक मुद्दो और धार्मिक मुद्दो को लेकर चुनाव में नही आई आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर आम आदमी पार्टी सिर्फ जनता के विकाश के लिए जनता के हित के मुद्दो जेसे शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली,पानी,सड़के,रोजगार जेसी अलीराजपुर जिले की मूलभूत सुविधाओं के लिए चुनाव में अपने उम्मीदवार मैदान में उतरे है,वही जिला अध्यक्ष भूरिया का कहना है की हम मुकाबला करने नही आए है भाजपा कांग्रेस जेसी भ्रष्टाचार और कमिसन खोर राजनेतिक पार्टियों से हमारा कोई भी मुकाबला नही है हम इनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को दूर कर जनता को उनके हक दिलाने मैदान में आए है और एक ईमानदार पार्टी का भ्रष्टाचारियों से क्या मुकाबला जनता उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से परेशान है जिससे जिले में मूलभूत सुविधाएं आज तक जनता तक नही पहुंची और जनता का सारा रुपया जनता के सेवको की जेबों तक तो पहुंच गया है,वही जिला सचिव राकेश जमरा का कहना हे की जनता शिक्षित और योग्य उम्मीदवार चुने जो गांव का और समाज का और जिले के विकाश का काम समुचित योजना के साथ कर सके ना की भाजपा कांग्रेस के बड़े नेताओ की जी हुजूरी कर कोरे कागजों पर साइन कर उनकी वफादारी साबित करने वाले और चंद टुकड़ों में बिकने वाले भ्रष्ट लोगो को वोट न करे ।और उम्मीदवार कोई भी हो ईमानदार हो जनता का काम कर जनता का विकाश करने वाला हो।