रितुराज
अलीराजपुर एक बड़ी घटना हुई जिसमें एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीराजपुर बस स्टैंड पर करीब रात 8 बजे एक निजी बस मैं ओवर लोड मजदूरों को बिठाकर ले जा रही बस के ऊपर से एक मजदूर गिर गया जिससे मजदूर की मौत हो गई बताया जा रहा है कि रमेश अवश्य ग्राम कोदला (अवश्य फलिया) जो कि अपनी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर गुजरात मजदूरी के लिए जा रहा था अलीराजपुर बस स्टैंड पर वह बस के ऊपर अपना सामान रख रहा था जभी बस के ड्राइवर ने अचानक बस चालू कर दी जिससे रमेश अवश्य का पैर फिसला और वह सीधे नीचे आ गिरा मृतक रमेश अवश्य को अस्पताल ले गए जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया अलीराजपुर मैं रोज किस तरह से ओवरलोड बसों में मजदूरों को ठूस ठूस कर ले जा रहें जब इस खबर सामाजिक कार्यकर्ताओं नितेश अलावा, एवं रितुराज ने को आरटीओ अधिकारी को कॉल किया लेकिन आरटीओ अधिकारी ने टालमटोल करते हुए मोबाइल उठाना ही बंद कर दिया फिर कुछ देर द्वारा बस को थाने पर लाया गया जहा पर जयस के प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत,अरविंद कनेश उपाध्यक्ष रितुराज मीडिया प्रभारी,विक्रम,सावन ने बस मालिक के ऊपर एफआईआर करने की मांग की।