पुलिस ने अपने ही गांव में चोरी की हुवी मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

540

 

आज मुखबिर की सूचना थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा के निर्देश पर ग्राम बेहडवा निवासी रघुनाथ पिता दलू भूरिया जाती भील उम्र 24 वर्ष निवासी बेहड़वा जिसने अपने ही ग्राम के निवासी की मोटा साइकिल चुरा रखी थी जिसको लेकर वह आजाद नगर अलीराजपुर रोड पेट्रोल पम्प के पास ही खड़ा था जिसको प्रधान आरक्षक धीरेंद्र कुरेति ,आरक्षक आनंद अन्नारे ,आरक्षक अंकित रावल ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है ।खबर को लिखे जाने तक आरोपी को जोबट जेल भेज दिया है ।

@दिलीप सिंह भूरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here