दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा थाना अंतर्गत आने वाली चौकी बरझर के चौकी प्रभारी ने जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देशन में लगातार ग्राम बरझर में कई वर्षो से चोरिया होती आई परंतु आज तक एक चोरी का पता पुलिस नही लगा पाई ।जिसको देखते हुवे जिला पुलिस के निर्देशन में आजाद नगर थाना प्रभारी मनोज देवड़ा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लगातार जांच और छानबीन की जा रही थी की एक अचानक से ग्राम बरझर में दिनाक़ पप्पू 29,30,10.2021 की रात्रि को पप्पू पिता हमीद खान के घर से चोर चार लाख चुम्मालिश हजार की चोरी हो गई थी चौकी में इसकी रिपोर्ट दर्ज हुवी काफी छानबीन के बाद पुलिस को कुछ भी हाथ नही आया की अचानक से एक सूचना पर ग्राम छोटी मलू थाना धानपुर गुजरात और ग्राम बड़ी मलू थाना धानपुर गुजरात के कुछ लोगो को उनके ग्रह ग्राम से पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार किया और पुलिस की पूछताछ में माशम पिता बच्चू भील उम्र 34 वर्ष निवासी छोटी मलू ,वीनू पिता मम्मा मेड़ा उम्र 35 वर्ष निवासी मोटी मलू ,रामा पिता वरसिंह उम्र 32 वर्ष के पास से एक सोने का हार तीन तोला दो जोड़ चांदी की पायजाब ,एक सोने की नथनी ,एक नाक और सिर का सिरा और नगद सोलह हजार रुपए बरामद किया गए जिसकी कुल लागत जेवरात और नगद सहित दो लाख चोरांवे हजार रुपए बरामद किए । इस चोरी को पकड़ने में बरझर चौकी प्रभारी अखिलेश मंडलोई ,आरक्षक दिनेश मुवेल ,आरक्षक युगल किशोर ,आरक्षक प्रताप जाट का विशेष योगदान रहा ।
रकम की लागत दो जोड़ पायजब चांदी एक नाक की नथ सोने की एक गले का सोने का हार थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा ,अखिलेश मंडलोई , चौकी प्रभारी बरझर,आरक्षक दिनेश मुवेल ,युगल किशोर प्रताप जाट का विशेष सहयोग रहा ।खबर भेज जाने तक अपराधियो को जोबट जेल भेज दिया गया है ।