पंचायत चुनाव की आज फ़ार्म खीचने की प्रक्रिया खत्म

207

 

25 जून को होने वाले पंचायत चुनाव को आज 10 जून को पंच सरपंच के फार्म खींचने की तारीख थी
ग्राम पंचायत करवड़ अजजा पुरुष सुरक्षित सरपंच पद के लिए पांच उम्मीदवार जिनमें 3 पुरुष और 2 महिलाओं ने फार्म जमा किए थे और 20 वार्ड की पंचायत में 2,6,8 ,12,20 पंच निर्विरोध रहे जिसमें 38 फॉर्म पंच के आए थे उस उसमें आज वार्ड क्रमांक 1 व 2 के पंचों ने अपने नामांकन वापस ले लिए अब 36 पंच उम्मीदवार मैदान में है
सरपंच के लिए तीन पुरुष और दो महिलाएं मैदान में है और आज से ही जनता का मनवार का काम शुरू हो जाएगा

@विनोद शर्मा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here