25 जून को होने वाले पंचायत चुनाव को आज 10 जून को पंच सरपंच के फार्म खींचने की तारीख थी
ग्राम पंचायत करवड़ अजजा पुरुष सुरक्षित सरपंच पद के लिए पांच उम्मीदवार जिनमें 3 पुरुष और 2 महिलाओं ने फार्म जमा किए थे और 20 वार्ड की पंचायत में 2,6,8 ,12,20 पंच निर्विरोध रहे जिसमें 38 फॉर्म पंच के आए थे उस उसमें आज वार्ड क्रमांक 1 व 2 के पंचों ने अपने नामांकन वापस ले लिए अब 36 पंच उम्मीदवार मैदान में है
सरपंच के लिए तीन पुरुष और दो महिलाएं मैदान में है और आज से ही जनता का मनवार का काम शुरू हो जाएगा
@विनोद शर्मा