आज महामानव भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस है उसके उपलक्ष में बाग के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने टंट्या मामा की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस माल्यार्पण कर मनाया गया, इस अवसर पर बिरसा मुंडा के 25 वर्ष के संघर्ष की गाथा भी जयस के कार्यकर्ता चंद्रपाल सिंह उर्फ चंदू रिसावला ने सुनाई। माल्यार्पण के दौरान ये रहे उपस्थित…राजू पिपरी ,चंद्रपाल सिंह उर्फ चंदू रिसावला ,अर्जुन चौहान , सोहबत मंडलोई ,ईडा बड़वा ,राकेश अलावा, विनेश आनारे , श्याम मंडलोई , कैलाश भूरिया, भूर सिंह डावर , सेकूसिंह , इंदरसिंह , श्याम अनारे , भेरूसिंह अनारे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुकेश पंवार