झाबुआ के समीपस्थ ग्राम देवझिरी में चौंकाने और आश्चर्य चकित करने वाला मामला। देवझिरी तीर्थ पर दशकों से कुंड में बहने वाला मां नर्मदा नदी का अनवरत जल आना हुआ अचानक से बंद। कुंडा से आ रहा बूंद-बूंद पानी। देवझिरी के रहवासी एवं मंदिर से जुड़े भक्तजन इसे विपत्तिजनक घटना बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि कुंड में जहां से पानी आ रहा है। बीच में कचरा या गंदगी की वजह से कुंड में अचानक से ही पानी आना बंद हो गया है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का दौर भी जारी है। देवझिरी तीर्थ पर पर लगातार लोगों की भीड़ भी जमा हो रही है।