मुकेश कुमावत
पिपलौदा तहसील के गांव रणायरा में सात दिवसीय भागवत कथा गायत्री वैष्णव के मुखार बिंद के कथा का वाचन किया जिसकी आज की पूर्णाहुति होने साथ गांव में सभी प्रमुख मार्गो से भव्य गंगाजल कलश यात्रा निकाली गई,यह कलश यात्रा मार्ग से होते हुई गई जहां मुख्य 5 चौराहे पर महांकाल मेडिकल की ओर से ठंडे जल की व्यवस्था की गई साथ ही जोशी ग्रुप की ओर से कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से कलश यात्रा का स्वागत किया