अबसे कुछ देर पहले अज्ञात व्यक्ति जो कि बामनिया और भेरूगढ़ के बीच रेलवे लाइन में झांगर फलिया ग्राम सेमलिया में ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। थाना थांदला जिला झाबुआ में मर्ग कायम किया जाकर जांच की जा रही है।
कोई भी व्यक्ति मृतक को जनता पहचानता है तो चौकी खवासा थाना थांदला में संपर्क करे।