आगामी नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक संपन्न

167

 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा नगर परिषद चुनाव को लेकर मेघनगर नगर परिषद के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक संजय कामले द्वारा बुधवार के रोज थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया के नेत्तव में बैठक रखी गई । जिसमें झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख द्वारा नगर के पार्षद पद के सभी 15 वार्ड के प्रत्याशी आए और उनसे मिले और सभी उम्मीदवारों ने अपने अपने वार्ड में कांग्रेस से टिकिट के लिए मांग की गई। इंदौर से आए पर्यवेक्षक संजय कावले ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि टिकट किसी एक उम्मीदवार को ही मिलना है । हमें सबको मिलकर कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव जिताना है । इस अवसर पर महिला अध्यक्ष साहिदा भाबोर,वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता प्रेमलता भट्ट,नगर परिषद उपाध्यक्ष मेहबूब सुलेमान,युथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष अरुण ओहारी,युथ कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष शाहरुख खान, युथ कांग्रेस कोषाध्यक्ष अमित ललवानी, रोशन बारिया, अमन शैख,अनसिग वसुनिया, पूर्व पार्षद जोगी वसुनिया, राधेश्याम सोलकी,राकेश गामड़, कलसिंह भूरिया, कालू बसोड, गंगा वसुनिया,अनवर भाई मंसूरी, राजा मानसिंह, सूफियान खान संगीता कटारा,रोहित राठौर ,मनीष लोढ़ा,शैतान प्रजापति, सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख ने किया व आभार विधायक प्रतिनिधि अनूप भंडारी द्वारा किया गया।उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here