ज़िला पंचायत के वार्ड नं 7 में कांग्रेस भाजपा की चिंताएं बड़ी

595

 

 

शाहिद ज़ैनब

जिला पंचायत के 14 वार्डों में से 3 वार्ड 7,8,9 थांदला जनपद पंचायत के अंतर्गत आते हैं । वार्ड नंबर 7 से स्वर्गी कलावती भूरिया के जोबट विधायक बनने के बाद से जिला पंचायत अध्यक्ष बनी श्रीमती शांति राजेश डामोर ने अपना नामांकन कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया है साथ ही उनके पति राजेश गेदाल डामोर ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है । जाहिर सी बात है की श्रीमती शांति राजेश डामोर के पति राजेश डामोर अपना नामांकन पत्र वापस ले लेंगे और चुनाव श्रीमती शांति राजेश डामोर के लड़ने की पूरी संभावना नजर आ रही है तो वहीं अगर बात करें भाजपा प्रत्याशी की तो पूर्व मंडी अध्यक्ष व 30 सालों से सरपंच रहे मन्नू डामोर ने अपना नामांकन पत्र भाजपा प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया है। भाजपा की ओर से मन्नू डामर डामोर के नामांकन दाखिल करने के बाद से ही वार्ड नंबर 7 में कांग्रेस भाजपा के बीच कांटे की चुनावी टक्कर होने की संभावनाएं नज़र आ रही है। कांग्रेस के लिए उनकी पार्टी के युवा नेता माजू गवा डामोर के नामांकन दाखिल करने के बाद से चिंता बढ़ गई है। तो भाजपा के दो अन्य कार्यकर्ता मकान सुरमल डामोर व धीरा खेता डामोर ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है । जिससे भाजपा के लिए भी अच्छे संकेत नही दिखाई दे रहे हैं । वार्ड नं 7 के लिए एक और उम्मीदवार तोलसिंह मनिया भूरिया ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है । अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाली 10 जून तक कांग्रेस भाजपा अपने कितने रूठे हुए नेताओ को मना पाती है और किनते उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here