6 जून को नामांकन फॉर्म पंच- सरपंच उम्मीदवारों की ग्राम की कलस्टर पंचायत परिसर में बड़ी संख्या में उम्मीदवार फॉर्म जमा कराने पहुंचे ग्राम पंचायत करवड़ की अजजा पुरुष सुरक्षित सरपंच पद के लिए पांच उम्मीदवार जिनमें तीन पुरुष व दो महिलाओं ने फार्म जमा की है 20 वार्ड की पंचायत में वार्ड क्रमांक 6, 8, 12 व20 निर्विरोध रहे बाकी वार्डों में 38 उम्मीदवारों ने फार्म जमा किए,साथ ही ग्राम पंचायत गंगाखेड़ी मैं अजजा महिला सरपंच के लिए 3 महिलाओं ने फार्म जमा किए क्लस्टर पंचायत में 7 पंचायतें गंगाखेड़ी ,मोर घुघरी, रूमजी, गुणावद, गोदडिया की पंच सरपंच उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म जमा करवाएं चुनाव फार्म जमा प्रक्रिया मैं नोडल अधिकारी एलसी खपेड, सहायक, जयंत श्रीवास्तव रोजगार सहायक संगीता सीनम, पटवारी ईश्वरलाल पाटिदार,सचिव आशीष बैरागी, सुखराम वसुनिया, लूणचंद कटारा आदि का सहयोग रहा।
@विनोद शर्मा