बलराज राठौर
जिले के ग्राम कल्याणपुरा में 14 जून से शिवमहापुराण का आयोजन किया जायेगा। पिपलोदी खेड़ा रतलाम के पंडित राजेश नागर जी कथा का वाचन करेंगे। 14 जून मंगलवार से शुरू होने वाली शिवमहापुराण कथा का समापन 20 जून सोमवार को होगा आयोजन की तारीख तय हो चुकी है ओर आयोजन की तैयारियां भी आयोजनकर्ताओ ने शुरू कर दी है।शिवमहापुराण कथा का आयोजन स्थल अम्बिका चौक आवड़ माता मंदिर प्रांगण कल्याणपुरा निर्धारित किया गया है जहां दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक 14 से 20 जून भक्ति की गंगा बहेगी।जिसमे प्रतिदिन सात दिवस तक शिव जी का अभिषेक भी किया जायेगा।कथा के अंतिम दिवस कथा स्थल से नगर में शोभा यात्रा व महाप्रसादी के आयोजन के साथ कथा समापन किया जायेगा।इस अवसर पर आयोजनकर्ताओ की ओर से विशेषआग्रह किया गया है कि इस जीवन सुधारक शिवमहापुराण कथा में ग्रामवासी एवं आस-पास के गांवों के सभी धर्मप्रेमी जनता अधिक से अधिक संख्या में कथा में शामिल हो धर्म व कथा का लाभ लेवे।