Uncategorized झाबुआ के तनीष सक्सेना हुए राज्य स्तरीय टेबल टेनिस (पुरुष) वर्ग में चयनीत By Voice Of Jhabua - January 31, 2022 2478 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp Telegram झाबुआ, प्रद्युम्न वैरागी झाबुआ के तनीष सक्सेना देवी अहिल्या विश्वविघालय की संभागीय स्तरीय टेबल टेनिस (पुरुष) वर्ग में चयनीत होकर उज्जैन में होने वाली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस स्पर्धा में चयनित हुए है।उनके चयन पर परिवार और महाविद्यालयीन स्टाफ में शुभकामनाये ओर बधाई दी।