तो अब शुरू हो गया रूठे हुए नेताओ को मानने-मनाने का आख़री दौर

859

 

 

शाहिद ज़ैनब

पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की 6 जून आखरी तारीख़ थी । ज़िला पंचायत सदस्य की उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल करने के आखरी को 59 नामांकन पत्र दाखिल हुए है । ज़िला पंचायत सदस्य के पद की दावेदारी के लिए कुल 113 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये है ।
ज़िला पंचायत के वार्ड नं 2 में सब से ज्यादा 13 उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र दाखिल करे है तो वही सबसे कम वार्ड नं 12 में सिर्फ 3 ही उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये है ।
वार्ड नं 1 में 12 उम्मीदवार, वार्ड नं 2 में 13 उम्मीदवार, वार्ड नं 3 में 09 उम्मीदवार, वार्ड नं 4 में 10 उम्मीदवार, वार्ड नं 5 में 05 उम्मीदवार, वार्ड नं 6 में 08 उम्मीदवार, वार्ड नं 7 में 08 उम्मीदवार, वार्ड नं 8 में 08 उम्मीदवार, वार्ड नं 9 में 07 उम्मीदवार, वार्ड नं 10 में 04 उम्मीदवार, वार्ड नं 11 में 10 उम्मीदवार वार्ड नं 12 में 03 उम्मीदवार, वार्ड नं 13 में 06 उम्मीदवार, वार्ड नं 14 में 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है ।
आप को बता दें कि नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) 07 जून, मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून, शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित की गई है। फिलहाल तो 113 उम्मदवारो ने नामांकन पत्र दाखिल किए तो है लेकिन नाम वापस लेने आखरी तारीख़ तक कई उम्मीदवार अपने नाम वापस भी लगे इसलिए अब शुरू होगा उम्मीदवारों को मनाने का दौर । देखते हैं 10 जून तक कितने उम्मीदवार अपनी दावेदारी वापस लेते हैं और कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here