सुरेश परिहार
जनपद पंचायत के लिए वार्ड क्रमांक 18 सारंगी,बोलासा से योगेंद्र सिंह राठौर ने आज शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन पत्र पेटलावद जनपद पंचायत में पहुंच कर निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र जमा करवाया,योगेंद्र सिंह राठौर कांग्रेस से तीन बार जनपद सदस्य रह चुके हैं ।सारंगी ग्राम पंचायत भवन पर भी चुनाव प्रक्रिया चल रही है यहां पर भी वार्ड प्रत्याशी अपना नामांकन फार्म ले जा रहे हैं और जमा करवा रहे हैं सारंगी ग्राम पंचायत में 20 वार्ड हैं सभी वार्ड के लिए प्रत्याशी ने अपना फार्म ले लिए हैं,अब की बार सारंगी पंचायत में सामान्य वर्ग के लिए आठ वार्ड हो गये है अब आठ वार्ड में सामान्य वर्ग प्रत्याशी चुनाव लड सकते हैं पहले केवल तिन या चार वार्ड ही रहते थे और अब की बार 8,9 वार्ड होने से सामान्य वर्ग में उत्साह है,वार्ड क्रमांक 3 के लिए रणजीत सिंह राठौर ने अपना नामांकन पत्र जमा करवाया रणजीत सिंह राठौर वार्ड क्रमांक 3 से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं पहले भी वे पंच रह चुके है।अंतिम बसेर और रजनीश पाटीदार भी जनपद पंचायत वार्ड 18 सारंगी, बोलासा से उम्मीदवारी कर रहे है शुभ मुहूर्त में फार्म जमा कर सकते हैं।
यह केसे हूआ समझ से परे है
लेकिन एक वार्ड 18 नम्बर ऐसा है जहां एक भी अजा (हरिजन ) मतदाता नहीं है फिर भी उस वार्ड को अजा के लिए आरक्षित कर दिया गया है।