विजय कनेश
सोंडवा तहसील के ग्राम चानोटा में मिली अज्ञात लाश की शिनाख्त हो गई है। सोंडवा तहसील का ही गांव मोराजी काला धोला फलिया के निवासी भुरला पिता ढेकलिया के रूप में पहचान हुई है।
उमराली चौकी प्रभारी माधूसीह हाड़ा उपनिरीक्षक ने बताया कि मृतक आणा खाने का कहकर घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर मृतक की पत्नी ने आसपड़ोस में पूछताछ की लेकिन कहीं पता नहीं चला। उनके बेटे मजदूरी करने के लिए गुजरात गए हुए थे। घर पर मृतक भुरला तथा उनकी पत्नी दो ही रह रहे थे। उनकी पत्नी ने लेट हो जाने से किसी रिश्तेदार के घर पर रात रुक गए होंगे। की सोच से आगे तलाश नहीं की ओर नाही किसी को सूचना दी गई। फिलहाल मौत का कारण पता नहीं चला है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा आखिर क्या है मामला । हत्या है या दुर्घटना।