अबसे कुछ देर पहले तहसील न्यायालय में कुछ कार्य लिए आए एक व्यक्ति की चाय की दुकान पर चाय पीते – पीते ही मौत हो गई । ग्राम चारनपुरा निवासी नानजी डामर किसी कार्य से पेटलावद तहसील न्यायालय आया था और अपने साथियों के साथ बैठ कर चाय की दुकान पर बैठ कर चाय पी रहा था कि देखते ही देखते नानजी अचानक बैठा – बैठा ही जमीन पर गिर गया , साथ वालो ने उसको उठाने की कोशिश की लेकिन नानजी नही उठा । डॉक्टरों द्वारा जांच करने पर पता चला कि नानजी की मौत हो चुकी हैं । जानकारी मिलने पर परिजन विलाप करते हुए पहुँच गए । बताया जा रहा है , नानजी एकदम स्वस्थ था और सुबह काम से पेटलावद के लिए निकला था लेकिन मौत ने उसे वापस घर नही लौटने दिया ।