स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह के हस्ताक्षर से शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त करने संबंधी आदेश जारी किया गया। बता दें की विभाग ने 1 मई 2022 से 9 जून 2022 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था। प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। चुनाव की तैयारी और प्रशिक्षण के लिए आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग को शिक्षकों की छुट्टी निरस्त करने के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टी निरस्त करने के आदेश जारी किए।