@वॉइस ऑफ झाबुआ @Voice of jhabua
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार आगामी स्थानीय निकाय चुनाव हेतु प्रदेश स्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंध समिति की घोषणा की है। यह समिति पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के प्रबंधन कार्य को देखेगी।स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंध समिति में पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप त्रिपाठी सह संयोजक होंगे। इसी प्रकार सदस्यों में रजनीश अग्रवाल, लोकेन्द्र पाराशर,शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. हितेष वाजपेयी,विजय दुबे, आलोक संजर, डॉ. अभय प्रताप सिंह यादव, विकास विरानी,नरेन्द्र पटेल, एसएस उप्पल,अभिषेक शर्मा, अमन शुक्ला, गौरव विश्वकर्मा,गणेश मालवीय, मुकेश राय, शुभम वर्मा,सुयश त्यागी शामिल है।विशेष आमंत्रित सदस्यों में प्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह सिसौदिया, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार शामिल है।