कचला चौधरी
मथवाड क्षेत्र के गांव वाकनेर में किसान मजदूर चैतना संगठन द्वारा बैठक रखी गई, बैठक में गांव के महिला पुरूष और बच्चे भी उपस्थित रहे, संगठन के अध्यक्ष शंकर तडवला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी संगठन के साथी लंबे समय से जल जंगल जमीन और नवाड पट्टा के लिए लड़ाई लड़ते आए हैं,और आगे भी लड़ाई जारी रखेंगे,हम किसानों और मजदूरों के हक अधिकार कि लड़ाई लड़ रहे हैं,आज भी मजदूरों को उनकी मेहनत का पुरा दाम नहीं मिल रहा है, आज भी हमारे भाई बहनों को गुजरात राजस्थान में मजदूरी के लिए पलायन करना पड़ रहा है , अगर किसी किसान मजदूर के साथ अन्याय अत्याचार होंगा तो हमारा संगठन उसके साथ खड़ा रहेगा,
और अंत में जरूरतमंद बच्चों को कपड़े वितरण करते हुए कहा कि बच्चों कि खूशी में ही हमारी खुशी है,मालसीहं तोमर ने बच्चों कि शिक्षा गुणवत्ता महत्व के बारे में बताया, बैठक में संगठन के कार्यकर्ता नेवजी,देवला पटेल,कचला चौधरी, ज्ञानसिंह तडवाल,मुकाम भाई,मावसिहं खौडामबां, उपस्थित रहे,