किस ओर जा रहा है समाज का भविष्य….?????
सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को इस और भी ध्यान देने की है जरूरत…..
निलेश डावर अलीराजपुर
अलीराजपुर का भविष्य गांव की शादियों मे तिल चट्टे भवरे के जाल मे फसकर खुलेआम अपना करियर बना रहा है…आज शादियों मे शराब बिक्री, इस तरह के गलत कार्य खुलकर हो रहे है आखिर इन्हे बढ़ावा कौन दे रहा है??? या टोकने की कोशिस क्यों नही की जा रही है, यदि समाज को बचाना है तो इन बच्चो को सही रास्ता दिखाकर बचाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा, वरना ये आगे चलकर क्या बनेगे बताने की जरूरत नहीं है। शादियों मे इस तरह के कार्यों पर प्रतिबन्ध लगाना जरूरी है सामाजिक साथी और परिवार के जिम्मेदारों को ध्यान देने की बहुत आवश्यकता है। प्राप्त जानकारी अनुसार वायरल वीडियो अलीराजपुर जिले के ग्राम रोड़धा का बताया जा रहा है