दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा
आजाद नगर थाना क्षेत्र से पांच किलोमीटर दूर ग्राम छोटा भावटा के निवासी जीतू पिता रतनिया उम्र 45 खराड़िया फलिया शाम चार बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।ग्राम के सरपंच शब्बीर मेड़ा ने पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर शासकीय अस्पताल आया गया जिसका पोस्टमार्टम कल किया जाएगा।आत्महत्या के कारण का खुलाशा नही हो पाया ।