आजाद नगर भाभरा ,,विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी की दलगत राजनीति के शिकार हुवे आजाद नगर भाभरा और जिले के कांग्रेस नेता नारायण अरोड़ा की जिला बदर हुवे नेता की घर वापसी हो गई है विशेष सूत्रों से अभी अभी ज्ञात हुवा है उनका जिला बदर पर रोक लगा दी गई है और आज ही नगर में नारायण अरोड़ा की घर पर वापसी हो गई है जिससे परिवार और नगर और कांग्रेस के नगर के नेताओ में खुशी की लहर है आगामी पंचायत चुनाव और नगर परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सामने दीवार बन सकते है ।जिले की भारतीय जनता पार्टी के नेताओ और उनके विरोधियों की आज ही नींद उड़ गई है ।