हर्षवर्धन सिंह @वॉइस ऑफ झाबुआ
कल देर शाम स्टेट हाईवे 39 पर राणापुर जोबट बायपास पर दो डीजे वाहन की आपस में भीषण टक्कर हो गई जिसके बाद डीजे के वाहन चालक ने भागने की कोशिश की इस चक्कर में स्कूटी चालक को रौंद दिया जानकारी अनुसार जिसमे राणापुर निवासी कैलाश अरोड़ा नमक युवक की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राणापुर लाया गया जांह स्कूटी चालक को मृत घोषित कर दिया गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घटना सुनकर पूरे नगर में शोक की लहर।