बृजेश खंडेलवाल
विद्युत मंडल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ठेके पर लगाई सर्विस केबल जो घटिया किस्म के होने के कारण आए दिन आग लगना फाल्ट होना आम बात है जिसकी शिकायत अखबारों के माध्यम से एवं विभाग को कई बार की गई मगर आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई सोमवार शाम अचानक पुराने बस स्टैंड पर एक विद्युत पोल पर लगी आग इतनी भयानक थी कि नीचे लगे तंबू भी जलने लगे इस हादसे को लेकर आसपास के घरों में रह रहे लोगों अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर उतर गए यह हादसा प्रतिदिन किसी न किसी खंबे पर देखने को मिलता है मगर विद्युत विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है लगता है किसी दिन बड़े हादसे के बाद ही कुंभकरण ई य नींद में सो रहे आला अधिकारियों की नींद खुलेगी इस बात को लेकर आंबुआ ग्राम के समस्त नागरिकों में भारी रोष है