प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव का रास्ता साफ होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। पार्टी जिला इकाई की चुनावी तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय रंगोली सभागृह में सम्पन्न हुई।बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के जिला प्रभारी उज्जैन नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष सोनू गेहलोत ने बैठक में कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि जब पिछली नगर निगम परिषद का कार्यकाल पूरा हुआ तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस चाहती तो 2019 नवम्बर-दिसम्बर मे नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न हो सकते थे लेकिन कांग्रेस सत्ता के विकेन्द्रीकरण के बजाय केन्द्रीयकरण मे विश्वास करती है। इसलिए कांग्रेस ने नगरीय निकाय के चुनाव से दूरिया बनाई।गेहलोत ने कहा कि 2020 मे जब प्रदेश मे हमारी सरकार बनी तब कोविड़ महामारी तेजी से फैल रही थी। ऐसे शिवराज की सरकार ने चुनाव से ज्यादा महत्व प्रदेश के नागरिकों की जान की सुरक्षा को दिया। कोविड़ महामारी के नियंत्रण मे आने से बाद जब प्रदेश सरकार ने स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव कराने की और कदम बढ़ाये तो कांग्रेस को यह नागवार गुजरा और कांग्रेस ने चुनाव टालने के लिए मा. सर्वोच्च न्यायालय मे ओबीसी आरक्षण को लेकर एक के बाद एक कई याचिकाएं दायर की। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री माननीय शिवराज ने अपने विधि सलाहकारों को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष ओबीसी आरक्षण बहाल करने के लिए अपना पक्ष मजबूती से रखा। अंततः मा. सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा सरकार की दलिलों को गंभीरता से सुना एवं ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव की अनुमति प्रदान की।बैठक मे पंचायत निर्वाचन के भाजपा जिला प्रभारी मंदसौर क्षेत्र के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि सामने बैठे कार्यकर्ताओं ने अपने अथक परिश्रम, पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता एवं समर्पण भाव से पार्टी के पक्ष मे काम करके प्रदेश मे हम जैसे कार्यकर्ताओं को विधायक एवं सांसद बनाया। आज पार्टी के ऐसे कार्यकर्ताओं का चुनाव अगले कुछ हफ्तों मे सम्पन्न होने जा रहा है, तो मंच पर बैठे मुझ जैसे विधायकों एवं सांसदों का फर्ज और दायित्व बनता है कि हम अपने कार्यकर्ताओं को नगरीय निकाय तथा पंचायत मे उचित सम्मान दिलाने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर ना छोड़े,सिसोदिया ने कहा कि हर चुनाव मे एक स्थान के लिए कई कार्यकर्ता पार्टी की उम्मीदवारी के प्रयास करते है लेकिन चुनाव किसी एक कार्यकर्ता को ही लड़ना होता है। ऐसे मे पार्टी द्वारा अधिकृत उम्मीदवार को जिताने के लिए सारे कार्यकर्ता एक जुट होकर अपने प्रतिद्वंदी का मुकाबला करते है। पार्टी अनुशासन ही हमारी पहचान है जो हमे अन्य राजनैतिक दलों से अलग करती है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले नगरीय निकाय तथा पंचायत चुनाव मे रतलाम जिला भारतीय जनता पार्टी को सफलता के शिखर पर स्थापित करने में हमारे कार्यकर्ता हमेशा की तरह कामयाब होंगे।शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने अपने संबोधन मे कहा कि आने वाले नगरीय निकाय तथा पंचायत चुनाव हमारे लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ओबीसी आरक्षण के नाम पर कांग्रेस चुनाव की राह मे लगातार रोड़े अटकाती रही लेकिन हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानूनी रूप से कांग्रेस पर विजय हासिल करते हुए कांग्रेस की ओबीसी विरोधी मानसिकता को धराशायी कर प्रदेश मे ओबीसी वर्ग को अपना हक दिलवाया।जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांण्डे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने संगठन स्तर पर अपने आप को प्रदेश मे बूथ विस्तारक योजना के बलबूते पर जिस मजबूती के साथ घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है उससे कांग्रेस बुरी तरह बोखलाई हुई है। हमारे संगठनात्मक ढ़ाचे की मजबुती से कांग्रेस के अंदर व्याप्त डर पिछले दिनों कांग्रेस के कमलनाथ के भाषण मे भी परिलक्षित हुआ। हमने अपने संगठन को बूथ तक पन्ना समितियों के माध्यम से मजबुती खड़ा करके प्रत्येक बुथ पर कम से कम 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया है।बैठक को ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने संबोधित किया।स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने प्रस्तुत किया।पार्टी द्वारा प्रदेश भर में 30 मई से 15 जून तक चलाये जाने वाले ‘‘8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम‘‘ के लिए जिला भाजपा द्वारा गठित समिति की घोषणा कार्यक्रम के जिला प्रभारी महेश सोनी द्वारा की गई। प्रेस को उक्त जानकारी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अरुण राव ने दी।प्रारंभ मे अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किये। जिला महामंत्री श्रीमती संगीता चारेल भी मंचासिन रही।बैठक का संचालन जिला महामंत्री निर्मल कटारिया तथा आभार जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने व्यक्त किया।