बरझर जितेन्द्र राठौड़
एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा
अलिराजपुर जिले में पिछले 5 साल से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है संस्था और शिक्षा विभाग की साझी पहल से तथा समुदाय के सहयोग से ग्राम बरझर में सिबिएल कैंप का शुभारंभ किया गया जिस में नामांकित तथा ड्रॉपआउट बालिकाओं का पंजीयन किया गया तथा इस कैंप का संचालन फील्ड कोऑर्डिनेटर एवं टीम बालिका विनोद परमार द्वारा किया जा रहा है जिसमें हित धारकों का सहयोग शिक्षा विभाग से सीएससी शुक्ला डुडवे एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हंसा बामणिया सहायका व सरपंच सचिव का सराहनीय सहयोग मिल रहा है बरजर गांव मे एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा विद्या कैंप चलाया जा रहा है इस कैंप का संचालन फिल्ड कोआर्डिनेटर सवसिंह परमार द्वारा किया गया।