बालूसिंह बारिया
राजगढ़ आंगनबाड़ी केंद् क्र,6 की दशा सुधारने के लिए वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद भारत सिंगार ने बच्चों के लिए कभी खिलौना कभी फल फूड वितरित करते नजर आते हैं एवं घर के बच्चों की तरह हमेशा बच्चों के बीच बातचीत करके पढ़ाई के ऊपर भी ध्यान देने की अपील हमेशा करते नजर आते हैं
वार्ड पार्षद भारत सिंगार आज आंगनवाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चों को जूते चप्पल स्टैंड व बिस्किट वितरित किए जिस दौरान वार्ड के रहवासी उपस्थित थे।