अलीराजपुर यहाँ फिर अज्ञात व्यक्ति का बड़गांव में पेड़ से लटका शव मिला By निकलेश डामोर - May 21, 2022 1629 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp Telegram दिलीपसिंह भूरिया/जितेंद्र राठौर आजाद नगर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम बड़गांव के मावड़ा फलिया में एक व्यक्ति की लाश मिली ग्रामीणों के अनुसार व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है ।ग्रामीणों ने बरझर चौकी पर पुलिस को सूचना दे दी है ।