@Voice Of Jhabua @Voice of jhabua
रितुराज
कल अलीराजपुर की सरकारी दुकान पर सामाजिक कार्यकर्ता धरने पर बैठे अलीराजपुर इन दिनों ग्रामीण इलाकों में शादियों का सीजन चल रहा है एवं दारू की बिक्री बहुत ज्यादा हो रही है जिसका फायदा सरकारी दुकान वाले उठा रहे हैं सरकारी दुकान पर अपनी मनमानी कर रहे हैं और मनमाना पैसा वसूल रहे हैं इसको लेकर अलीराजपुर के सामाजिक कार्यकर्ता कल सरकारी दुकान पर धरने पर बैठे और उन्होंने वहां पर आबकारी अधिकारियों को फोन लगाया लेकिन आपकारी अधिकारी टालमटोल करते रहे एवं फोन उठा कर बोले कि आप को सपना आ रहा था क्या जिससे सामाजिक कार्यकर्ता आक्रोश में दिखे सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि आबकारी अधिकारी की मिलीभगत से यह सब कारोबार चल रहा है घंटो रास्ता देखने के बावजूद भी कोई अधिकारी सरकारी दुकान पर नहीं पहुंचा कुछ घंटों बाद सरकारी दुकान के मेनिजर पहुंचे और उन्हें वहां पर अपनी गलती मानते हुए रेट कम किया ।