बालूसिंह बारिया
सरदारपुर । राजगढ़ थाना क्षेत्र मे शनिवार को पुराना बस स्टैंड सुबह किराना की एक दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखी कुश नगदी सहित सामान जलकर खाक हो गया। रहवासियों ने आग को काबू में करने के लिये काफी प्रयास किया एवं सरदारपुर राजगढ़ नगर की फायर बिग्रेड के माध्यम से आग काबू में पाय तभी तक दुकान का सारा सामान जल कर राख हो चुका था। आग किस बजह से लगी यह कारण स्पष्ट नहीं हो सका।