।
सारंगी से सुरेश परिहार
सारंगी क्षेत्र के ब्राम्हणों ने सारंगी चौकी पर एक ज्ञापन दिया है जिसमें सुरेश शर्मा हाल मुकाम सारंगी द्वारा अपने आप को ब्राह्मण बता कर ग्रामीण क्षेत्रों व सारंगी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ब्राह्मणों के विरुद्ध गलत भाषा का उपयोग कर यजमान को भड़काने का काम कर रहा है इस बात का पता चला तो आज सभी ब्राह्मण मिलकर चौकी पर पहुंचकर ज्ञापन दिया
ब्राह्मण समाज के मान को नीचा दिखाना ,झूठे शास्त्र का ज्ञान देकर यजमानों को ठगना, धोखाधड़ी करना, बटे हुए क्षेत्र अधिकार में दखल देना व ब्राह्मण समाज के नियम तोड़ने बाबद आज पुलिस चौकी सारंगी पर टेमरिया,रामगढ़ ,डेहडि ,करवड़, करडावद ,जामली,मोहनपुरा एवं सारंगी के सभी ब्राह्मणों ने चौकी पर पहुच कर आवेदन दिया एवं चौकी प्रभारी से निवेदन किया कि इसकी जांच करे एवं फर्जी पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाए।
चौकी प्रभारी सारंगी – : हमारे संवाददाता ने चौकी प्रभारी नरेन्द्र राठोड़ से चर्चा की तो उनका कहना है कि हमेंने सुरेश शर्मा के आधार कार्ड व मकान के कागजात मगावाये है अगर किसी प्रकार से कोई सबूत मिलते हैं तो हम कार्यवाही करेंगे ।