@Voice Of Jhabua
मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना उन लोगों के अपने घर के सपने को साकार कर रही है, जिनके पास मकान बनाने के लिए जमीन का टुकड़ा तक नहीं था। इस योजना से न सिर्फ ये लोग अपनी जमीन के मालिक बनेंगे, बल्कि अपना घर भी बना सकेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के 4224 हितग्राहियों को सरकारी भूमि के भू अधिकार पत्र व पट्टे वितरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकारें गरीबों का जीवन स्तर उठाने के लिए उन्हें पक्का मकान देना चाहती हैं, लेकिन हितग्राही के पास खुद का प्लाट न होना इसमें बाधा बन जाता था। इस रुकावट को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से जिन परिवारों के पास आवासीय भूमि नहीं है, उन्हें सरकारी जमीन के पट्टे दिए जा रहे हैं। इस योजना के लागू होने के बाद अब अपना मकान बनाने की राह में आ रही सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है और अब ज्यादा से ज्यादा परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा की गई वर्ष 2018 तक के कब्जेधारियों को जमीन के पट्टे दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री चौहान के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि इस घोषणा के बाद और अधिक जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।