@Voice Of Jhabua @वॉइस ऑफ झाबुआ
आज 18 मई को शासकीय उचित मूल्य दुकान भीमफलिया पर छात्र छात्राओं को निशुल्क मूंग वितरण किए गए जिसमे प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को 10 किलो माध्यमिक विद्यालय छात्र छात्राओं को 15 किलो मूंग दिये जायेगे शासकीय उचित मूल्य दुकान भीमफलिया पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंजु अमरसिंह मेडा प्रधानाध्यापक कालियाबड़ा,प्रधानाध्यापक कालियाछोटा,प्रधानाध्यापक भीमफलिया,अन्य शिक्षक गण विक्रेता कमलेश नायक सहायक तोलिया मेडा आदि उपस्थित रहे।