सुरेश परिहार
सारंगी उचित मूल्य दुकान पर भारत सरकार के प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को निशुल्क मूंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला के प्रति छात्र , छात्रा को 10 किलो ग्राम और माध्यमिक शाला के छात्र, छात्रा को 15 किलो ग्राम मूंग सारंगी सरपंच फुंदि बाई मेड़ा के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि उप सरपंच परमानंद पाटीदार प्रभारी सुरेश चंद्र परिहार की उपस्थिति में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मूंग वितरण किया गया , इस अवसर पर सारंगी सरपंच फुंदी बाई मैडा़, उप सरपंच परमानंद पाटीदार ,मंडल मीडिया प्रभारी सुरेश चंद्र परिहार ,नोडल अधिकारी राजेश गामड़ उचित मूल्य दुकान सेल्समैन सतीश पाटीदार, प्राथमिक व माध्यमिक शाला के शिक्षक गण उपस्थित रहे