कल्याणपूरा
कल्याणपुरा में दिनांक 15 मई 2022 को श्री योगेश्वर कृष्ण गौशाला पर अंखड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसकी पूर्णाहुति दिनांक 16 मई 2022 को यज्ञ व महा आरती के पश्चात सम्पन्न हुआ दिन- रात चली अखण्ड रामायण पाठ में नगर के सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया जिसमे जिसमे महा आरती व महा प्रसादी के पश्चात अखण्ड रामायण पाठ का समापन हुआ एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जिसमे भाग लिया श्री योगेश्वर कृष्ण गौशाला समिति के सदस्यों द्वारा करवाये गई अखण्ड रामायण पाठ के पश्चात समिति द्वारा बैठक रखी गई जिसमें गांव के नागरिकों के द्वारा मासिक सदस्यता शुल्क में अपने नाम लिखवाए व जिसके पश्चात समिति ने आगामी योजनाओं को लेकर चर्च की जिसमे निर्णय लिया गया कि गौ माता के लिए चारा भरने के लिए एक बड़े टीन शेड बनाने की योजना पर कार्य किया जायेगा जिसमे लगभग 3 से 5 लाख का खर्चा होगा। जिसमे समिति के सदस्यों ने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि इस धार्मिक कार्य में सभी अपने तन- मन- धन से सहयोग देवे। इस उपलक्ष में समिति के सदस्य रमणलाल परमार, लूणा जी वाघेला,लक्ष्मण चौहान, राजू मोदी,मनोहर बुंदेला,बलराम बुंदेला,धीरज परमार,जितेंद्र राठौर,कमल परमार,नवीन बुंदेला,लक्ष्मण चौहान,हरीश चौहान, शिवराज चौहान, खेमराज चौहान आदि सदस्य व नगरवासी उपस्थित रहे।
श्री योगेश्वर कृष्ण गौशाला समिति के सदस्यों ने समस्त रामायण पाठकों का आभार व्यक्त किया।