हमारे पैसे नही लगते में स्टाफ का आदमी हु गरीब ठेकेदार को डरा धमका रहा वर्दीधारी क्या ऐसे दाग अच्छे है खाकी के लिए मात्र 70 रुपये के लिए दिखाया खाकी का रोब
वैसे तो खाकी वर्दीधारी के कई किस्से आते है जिनमे वो नेक कार्य करते रहते है जिनकी जनता भी तारीफ करती है ।
पर जिले के कल्याणपूरा थाने पर पदस्त एक पुलिसकर्मी द्वारा आज गुजरी बाजार में एक बकरा खरीदा जिसके बाद वहां मवेशी ठेकेदार पहुचा ओर बोला कि साहब नियम अनुसार बकरा बिकता है यो खूंटी पास के पेसे आपको देना होंगे जिस पर पुलिस कर्मी भड़क गया और बोला कि किस बात के पैसे दु तू जानता नही में स्टाफ का आदमी हु अब बेचारा ठेकेदार करता भी तो क्या करता तभी उसने अपना मोबाइल निकाला ओर वीडीओ बनाना शुरू कर दिया और पुलिस कर्मी से बोला कि साहब आप एक बार बोल दो की में पैसे नहीं दूंगा तब पुलिस कर्मी घबराया ओर बोलो तुम कैसे लोग हो यार स्टाफ को भी नहीं छोड़ते जिसके बाद भी उस पुलिस कर्मी ने 70 रुपये मात्र जो रसीद थी वह पैसे ठेकेदार को नही दिए अब बिचारा ठेकेदार बोलने लगा कि साहब मेने महंगे भाब में ठेका लिया है घर परिवार भी पालना है अगर आप जैसे लोग हर हाट बाजार आते रहेंगे तो में बर्बाद हो जाऊंगा ………
==============================
हमारे पास वीडीओ आया है हम इसकी जांच करेंगे अगर पुलिस कर्मी ने इस तरह की हरकत की है तो हम उचित कार्यवाही करेंगे