जिले में आज माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर जिले के 15 वे स्थापना दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया । जिसके तहद आजाद जिसमे सरकार और उसके काम की उपलब्धियों के लिए रेलिया निकालकर खुशियां मनाई गई परंतु आज भी आमखुट के पास ग्राम एरन चोटाभावटा पंचायत की नदी पर आजादी के 75 वर्षो बाद भी पुलिया नही बनाई जा सकी । जिले के कई ग्रामों में आज भी शुद्ध पीने के पानी की भी उपलब्धता नही हैजिसके लिए आज भी ग्रामीण आदिवासी नदी नालों या प्राकृतिक पोखरों और जल स्त्रोतों का उपयोग कर दूषित पानी पीने को मजबूर है ।जिनको आज तक शुद्ध पीने के पानी की कमी दूर नहीं कर पाए साथ ही हर गांव में नाज जल योजना के नाम पर लाखो करोड़ों रुपयों की खाली पानी की टंकिया और घर घर पहुचाई गई बिना पानी की पाइप लाइन को देखकर जिले के विकाश की नई तस्वीर आइने के समान साफ साफ दिख रही है जिले के सभी ग्रामों में रोजगार की है ही नही जिसकी वजह से आज भी जिले के तमाम आदिवासी मजदूर पलायन को मजबूर है और उनके बूढ़े मां और बाप साल भर उनके इंतजार घर की दहलीज पर करते करते भूखे ही सोने को मजबूर है । सरकार और शराब माफियाओं के साथ साथ अवेध शराब विक्रेताओं की एक और उपलब्धि है की जिला आबकारी राजस्व देने में पूरे प्रदेश में अव्वल है साथ ही जिला अवेध शराब के निर्माण व अवेध विक्रय में भी पूरे प्रदेश में अग्रणी है । तथा जिले में संपूर्ण मध्यप्रदेश में शराब का सर्वाधिक सेवन भी अलीराजपुर जिले में ही किया जाता है ।जिसके बाद तो सरकार और यहां के तमाम नेताओं और जनप्रतिनिधियों को इन उपलब्धियों के लिए जिले भर में गौरव यात्रा निकालकर सभी का फूल मालाओं से स्वागत कर जिले के प्रत्येक गावो में रेली निकालकर आम ग्रामीणों द्वारा सम्मान करना चाहिए।ताकि भविष्य में अपने द्वारा जो काम किया है उसकी के लिए थोड़ी सी शर्म आए ।